सांसद जी भूल गई पांच बर्ष पहले किया हुआ वादा-रि-आदेश जैन
झाँसी l नगर टोडीफतेहपुर में अपने सांसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार के समय किया हुआ वादा भूल गई है सांसद जी । 2014 चुनाव में झांसी ललितपुर विधानसभा क्षेत्र से उमा भारती जी भाजपा प्रत्याशी थी अपने चुनाव प्रचार में टोडीफतेहपुर में उन्होंने घोषणा की थी आप सब लोग भा ज पा को वोट दे और चुनाव उनको जिताये ओर सरकार बनने के 6 माह बाद ही हम टोड़ीफतेहपुर को ब्लॉक दिलाने की घोषणा की थी पर आज 5 बर्ष पूरे होने को हो पर इस ओर उनके तरफ से कोई ध्यान नही दिया गया ओर 5 वर्ष में 1 बार ही आना हुआ उनका l टोडीफतेहपुर अपने सांसदीय गाओ में कहने के लिए ही टोडीफतेहपुर सहरी क्षेत्र है पर यहां कोई भी विकास नही हुआ गर पांच वर्ष में चुनाव होते है सरकारे बनती है पर यहां का बिकास जहा का तहा एक जगह रुका सा है l
neeraj sahu