टहरौली ( झाँसी ) कन्या एवं प्राथमिक विद्यालय धवारी,खिरिया गुरसरांय झांसी के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तम सिंह पटेल सह समन्वयक एवं विशिष्ट अतिथियो में आदर्श दुवे,अरविंद साहू,अवधेश तिवारी,उमाशंकर शर्मा सह समन्वयक गुरसरांय की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माँ सरस्वती के पूजन के उपरांत सभी अतिथियो ने अपने विचार रखे विद्यालय भौतिक परिवेश की सभी ने प्रंशसा की ,आदर्श दुवे ने बच्चों को रोज विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया ,अरविंद साहू ने शासन की महत्वाकांक्षी योजना निःशुल्क स्वेटर वितरण की आवश्यकता व बच्चों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर अपने विचार रखे ,सभी वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये तत्पश्चात बच्चों को स्वेटर वितरण किये गए ।कार्यक्रम में गोविंद सिंह निरंजन सोसाइटी संचालक गुरसरांय,विपिन देवरा, राघवेंद्र सिंह यादव,राजेश त्रिपाठी, राजेश सेन,अनिल मिश्रा, अभिषेक चतुर्वेदी, अजय देवलिया, रजत शर्मा, हेमंत पचोरिया, सौरभ पटेल,सुरेंद्र कुमार ,माघवेंद्र, जयराम,उर्मिला,विनाका,मोहित वीटोलिया सहित गांव के अभिभाबक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक शशिकान्त गुप्ता प्रधानाध्यापक रहे कार्यक्रम का संचालन गोविंद सिंह निरंजन एवं उपस्थित अतिथियो का आभार शशिकान्त गुप्ता ने व्यक्त किया।
निःशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम ; रिपोर्ट – अवध बिहारी