बालू घाट से रंगदारी मांगने पर महिला को भेजा जिला कारागार:रि.मुवीन खान
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
ककरबई झांसी | तहसील गरौठा के ककरबई थाना क्षेत्र से निकलने वाली धसान नदी के देवरी घाट पर शिवा कॉर्पोरेशन कंपनी का बालू घाट का ठेका है कंपनी के मैनेजर सुरेंद्र कुमार ने ककरबई थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि ग्राम देवरी तहसील गरौठा निवासी मिम्मी उर्फ कमला देवी, मुख्तार सिंह, रामस्वरूप व रामवीर सिंह द्वारा घाट के कर्मचारियों एव घाट पर बालू लेने आने वाले वाहनों को जबरदस्ती रोकते हैं तथा वाहन चालको एव सह चालकों के साथ दबंगई गुंडागर्दी करते हुए गुंडा टैक्स एव रंगदारी की मांग करते हैं न देने पर आए दिन मारपीट करते हैं l बालू घाट कंपनी के मैनेजर के प्रार्थना पत्र पर थाना अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने सभी आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 387 के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए महिला मिम्मी उर्फ कमला देवी को गिरफ्तार करके गरौठा के मुंसिफ मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश किया जहां से उसे झांसी जेल भेज दिया गया l वहीं फरार आरोपियों के बारे में थाना अध्यक्ष ककरबई अखिलेश सिंह ने बताया की आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है जल्द से जल्द उन्हें पकड़कर भी जेल भेजा जाएगा l