• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

एक और नवविवाहिता चढ़ी दहेज की भेंट, हुई मौत:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | कोतवाली थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटके मिलने से हड़कंप मच गया | सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
कोतवाली थाना क्षेत्र के बँगला घाट निवासी गीता उर्फ शमा साहू का बीते 12 मार्च 2018 को पठोरिया निवासी विकास साहू के साथ विवाह हुआ था | विवाह के कुछ समय बाद ही गीता के ससुराल पक्ष उससे दहेज़ की मांग करने लगे | दहेज़ की मांग पूरी ना होने के कारण गीता ने आज दोपहर पंखे पर दुपट्टे के सहारे लटककर फांसी लगा ली | जिससे उसकी मौत हो गयी | फांसी की खबर मिलते ही आस पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया | सूचना पर नई बस्ती चौकी इंचार्ज अनुपम मिश्रा हमराह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच गए | मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | वही मृतका विवाहिता के परिजन कोतवाली थाना पहुँच गए | मृतका की माँ बँगला घाट निवासी विद्या साहू पत्नी स्व बालकिशन साहू ने कोतवाली थाना में प्रार्थना पत्र देकर ससुराल पक्ष के जेठ, सास-ससुर तथा पति पर दहेजहत्या का आरोप लगाया है |
शहर कोतवाल उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है और पीड़ित पक्ष की ओर से प्राप्त तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in