शार्ट सर्किट से लगी आग से आशियाना जलकर हुआ खाक-रि:दिलीप राजपूत
ब्रेकिंग न्यूज़ महोबा l शार्ट सर्किट से अचानक लगी आग से आशियाना जलकर खाक हो गया। सूचना देने के बावजूद भी फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर नही पहुँची। मुहल्लेवासियों ने आसपास स्थित जलस्रोतों से पानी जुटाकर किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना में करीब एक लाख का नुकसान हुआ है।
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है। रामनगर मुहल्ला निवासी हीरालाल पाल पुत्र लेखराज पाल के आशियाने में बीती रात शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण करते हुए पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। धुये का गुबार व् आग की लपटें देख मोहल्लेवासी दौड़ पड़े। पीड़ित ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी लेकिन फायर बिग्रेड मौके पर नही पहुँची। मुहल्ले वासियो ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक करीब 1 लाख का माल जलकर खाक हो चुका था। घटना की सूचना राजस्व विभाग को भी दी गई है।
https://studio.youtube.com/video/ATS2MMd5QPA/edit
https://studio.youtube.com/video/ATS2MMd5QPA/edit