झाँसी। अभी हाल ही में झाँसी आये उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया द्वारा पूरे प्रदेश की पुलिस के लिए कही गयी बात को बरुआसागर पुलिस द्वारा ठेंगा दिखाया गया है। आपको बताते चले कि झाँसी शहर कोतवाली में यूपी पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने पूरी प्रदेश की पुलिस को अपने व्यवहार में बदलाब लाने को कहा था। लेकिन झाँसी में ठीक इसके विपरीत देखने को मिला है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला बरुआसागर थाना क्षेत्र का है। जहाँ पर बरुआसागर पुलिस पर एक युवती के साथ मारपीट का आरोप लगा है। गुस्साए युवती के परिजनों सहित ग्रामीणों इलाइट चौराहा पर पुलिस के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे युवती के परिजनो ने बताया कि बरुआसागर के पच्चरगड़ में झगडे की सूचना 100 डायल को देने पर बरुआसागर पुलिस ने युवती के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया है। उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम युवती अपनी नोकरी करके घर लौट रही थी कि तभी बरुआसागर पुलिस की जीप ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह घायल होकर गिर पड़ी। परिजनों ने बरुआसागर पुलिस पर युवती के साथ मारपीट, गाली गलौज सहित मोबाइल और गले की चैन को लूटने का भी गंभीर आरोप लगाया है। इलाइट चौराहा पर धरने की सूचना मिलते ही नबाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह चन्देल पुलिस बल में साथ मौके पर पहुँच गये। सूचना मिलते ही आईपीएस मुश्ताक अहमद, सीओ सिटी जितेंद्र सिंह परिहार भी मौके पर पहुँच गये। मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों के कार्यवाही के आश्वाशन के बाद गुस्साए परिजन तथा ग्रामीणों ने अपना धरना खत्म कर दिया।
रिपोर्ट-आयुष साहू