झाँसी | बाल दिवस के अवसर पर आज जिला पुस्तकालय में वच्चों को स्बाबलम्बी बनाने के उद्देश्य से बाल स्वाबलंबन मेला का आयोजन किया गया |
सामाजिक संस्था नव प्रभात द्वारा संचालित बाल एवम महिला हेल्प लाइन समूह वेदना एक दर्द के सँयुक्त युवा सदस्यो व् महिला सदस्याओं द्वारा बाल स्वाबलंबन मेला में सहभागिता की गयी | स्कूली बच्चों द्वारा बाल स्वाबलंबन मेला में लगाई गई विभिन्न खाद्य सामग्रियों के स्टॉल पर जाकर बच्चों से बाल स्वाबलंबन का महत्व के साथ उच्च शिक्षा ग्रहण करने संबंधी जिज्ञासाओं के बारे में जानकर संस्था सदस्यो द्वारा ज्ञानवर्धन करते हुए सभी बच्चों की बाल जिज्ञासाओं को शांत किया गया |
बाल स्वाबलंबन मेला की अध्यक्षता रूपम अग्रवाल ने की। बाल स्वाबलंबन प्रतियोगिता अंतर्गत समूह सदस्यो द्वारा बच्चो के बौद्धिक स्तर को परखने के लिए स्वचछता, आरोग्यता, आहार विहार, आचार-विचार, जागरूकता संबंधी आचरण व्यवहार को प्रत्येक स्टॉल पर जाकर परखा गया साथ ही साथ बच्चो द्वारा घर पर बनायीं गयी विभिन्न खाद्य सामग्रियों को चखकर वरीयता सूची अंक प्रदान करते हुए सभी बच्चों को बधाई शुभकामनाये देते हुए पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर दीप्ति वशिष्ठ, वंदना राय, रूपम अग्रवाल, मंजू सक्सेना, पंकज वशिष्ठ, देवेश मिश्रा, द्विजेन्द्र मोहन सक्सेना, पवन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे | कार्यक्रम का संचालन जिला पुस्तकालय अध्यक्षा मधुलिका खरे ने तथा सौरभ अवस्थी ने उपस्थित सदस्यो व् शिक्षार्थी छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया |
रिपोर्ट-=आयुष साहू