झाँसी | बीते दिनों सीपरी थाना क्षेत्र में हुई वृद्धा की मौत से आज पुलिस ने पर्दा उठा दिया है | विवेचना के दौरान मृतका का पुत्र ही अपनी माँ का हत्यारा निकला | पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है |
आपको बताते चले कि बीते 3 नवम्बर को सीपरी थाना क्षेत्र के ग्राम पाड़री में 75 वर्षीय वृद्धा राजकुमारी पत्नी स्व रामचरण कुशवाहा की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गयी थी | जिस सम्बन्ध में मृतका के पुत्र भगवान दास ने अपने ही गाँव के आठ व्यक्तियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था | पुलिस विवेचना में मृतका का पुत्र भगवान् दास ही अपनी माँ का हत्यारा पाया गया | तीन नवंबर की रात मृतका राजकुमारी और उसके पुत्र भगवान् दास के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था | भगवान दास ने शराब के नशे में अपनी माँ के सिर पर पत्थर से बार कर दिया | जिससे उसकी मौत हो गयी | भगवान् दास ने अपने आप को बचाने के लिए पुलिस को झूठी सूचना देकर पूरी घटना को बदल डाला और गाँव के लोगों पर अपनी माँ की हत्या का आरोप लगा दिया | पुलिस विवेचना में मृतका राजकुमारी का पुत्र भगवान दास ही उसका हत्यारा पाया गया है |
सीपरी थाना प्रभारी अशोक वर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी उमेश चंद्र त्रिपाठी ने अपनी टीम के साथ आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है | सीपरी पुलिस द्वारा उक्त आरोपी पुत्र के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा रही है |
रिपोर्ट-=आयुष साहू