ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
मऊरानीपुर मऊरानीपुर की रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण मंडल रेल प्रबंधक झांसी ने किया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह 11:00 बजे स्पेशल ट्रेन मंडल रेल प्रबंधक ए. के.मिश्र रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। और उन्होंने रेलवे परिसर, ओवर ब्रिज, प्लेटफॉर्म नंबर 1,व 2 का निरीक्षण किया। इसके बाद वह बुकिंग ऑफिस यू.टी.एस. पी.आर. एस. एवं कैश चेक किया। बुकिंग एवं पार्सल पर्येक्षक दिनेश सिंह सिकरवार सी.सी.आई राजीव अवस्थी, स्टेशन प्रबंधक डीके सिंह,एस,एस श्रीवास्तव निरीक्षण के दौरान उपस्थित पाए गए। उन्होंने स्टेशन कार्यालय का निरीक्षण करते हुए सफाई और पब्लिक से संबंधित समस्याओं को सुना और शीर्घ निस्तारण करने का आश्वासन दिया। उनके साथ एसडीओ एम शशिभूषण सीनियर डी.सी.एम एवं विभागीय अधिकारी शामिल थे। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त झांसी सुश्री सरिका मोहन ने भी रेल सुरक्षा बल की चौकी का निरीक्षण के दौरान निरीक्षण रेल सुरक्षा बल झांसी लोको महिपाल सिंह चौकी प्रभारी मऊरानीपुर पीके दुबे सहायक उपनिरीक्षक ऋषि रावत ड्यूटी पर तैनात पाए गए। मंडल रेल प्रबंधक स्पेशल ट्रेन से निरीक्षण के पश्चात वह बांदा के लिए रवाना हो गए। मंडल रेल प्रबंधक के अचानक मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन पर आने से स्टेशन परिसर में रेलवे कर्मचारियों व अधिकारियों में हड़कंप मच गया। और देखते ही देखते सभी ड्यूटी में तैनात हो गए।।