• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

धर्म की रक्षा व पापियों का विनाश हेतु होता प्रभु का अवतार,, रिपोर्ट- मुवीन खान

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

ग्राम इमलौटा में चल रही संगीतमयी श्री मद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में आज श्री कृष्ण जन्म की कथा सुनकर श्रोता भावविभोर हो गये।श्री वृन्दावन धाम से पधारे कथा व्यास पं रोहित कृष्ण शास्त्री ने प्रभु के अवतारों की कथा विस्तार से सुनाते हुए कहा कि जब जब पृथ्वी पर धर्म का क्षय होकर अधर्म चरम सीमा पर पहुंचा तब तब प्रभु को धर्म वाली भक्तों की रक्षा तथा पापियों के संहार हेतु अनेक रूपों में अवतार लेना पड़ा।
मुख्य यजमान श्रीमती सुनीता-हाकिमसिंह यादव प्रधान ने बाल रूप कृष्ण भगवान की श्रृद्धा सहित आरती उतारी।
संगीत मयी कथा में आर्गन पर राघवेन्द्र,पैड पर मूरत सिंह, ढोलक पर अमित चतुर्वेदी ने संगत की।
आचार्य प्रदीप तिवारी व हरिश्चंद्र मिश्रा ने विधि विधान से पूजन अर्चन कराया। भागवत कथा सुनने क्षेत्र के मारकुआ एवनी पुछी, गुढ़ा, सहपुरा, बरौटा, खेरी,खडौरा आदि अनेक गांवों से बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे

Jhansidarshan.in