• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कीटनाशक दवा खिलाकर गाय और भैंस को मारने का आरोप पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार,, रिपोर्ट- मुबीन खान

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

 गरौठा झांसी। मामला थाना गरौठा के ग्राम पसौरा का है। दिनांक 11/11/2018 का हे आज कोतवाली गरौठा में पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया की करीब शाम 4 बजे पसौरा निवासी रामलखन पुत्र देवसिंह ने गेहुँ मैं कीट नाशक दवा मिला कर सेवपाल पुत्र स्वामी प्रसाद के बाड़े के पीछे रास्ते में दाल दी। जिससे दुधारू भैंस की मौत हो गयी। भैंस की कीमत करीब ₹60,000 थी। जब शिवपाल ने राम लखन को उलाहना दिया तो वह शिवपाल के साथ गाली गलौज करने लगा वह कहने लगा कि यदि कोई कार्यवाही की तो जान से मार देंगे वहीं पर गांव के ही इंद्र बहादुर पुत्र चंद्रभान की भी ग्यावन गाय कीटनाशक खाने से मर गई जो करीब 5 लीटर दूध देती थी जिसस उसके परिवार का भरण पोषण होता था प्रार्थीयौ ने भैंस एवं गाय का पोस्टमार्डम कराये जाने की मांग की है पीडित ने कोतवाली गरौठा मे दिए शिकायती पत्र मैं आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की

Jhansidarshan.in