• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दिवाली की रात रिवॉल्वर से आतिशबाजी करना पड़ा महंगा, दो पर कसा पुलिसिया शिकंजा:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | दीपावली की रात प्रेमनगर थाना क्षेत्र में रिवॉल्वर से फायरिंग करने वाले शातिर अपराधी के पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | पुलिस लाइसेंसी रिवॉल्वर के मालिक को भी गिरफ्तार किया है |
आपको बताते चले की दिवाली की देर रात सभी त्यौहार मना रहे थे | तभी प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पुलिया नंबर 09 निवासी शातिर अपराधी कमलेश यादव के पुत्र सुमित यादव ने रिवॉल्वर से सरेआम ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग कर दी | तो वहीँ किसी ने उसका वीडीओ बनाकर शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया | शातिर अपराधी के पुत्र द्वारा की गयी हवाई फायरिंग की वीडियो न्यूज़ चैनल्स में चलते ही पुलिस भी हरकत में आ गयी और शनिवार की देर रात फायरिंग करने वाले युवक सुमित यादव तथा लाइसेंसी रिवॉल्वर के मालिक मिशन कम्पाउंड निवासी संजीव साहू को गिरफ्तार कर लिया | लाइसेंसी रिवॉल्वर के मालिक संजीव साहू ने बताया कि दीपावली की रात वह अपने मित्र कमलेश से मिलने उसके घर गया था तभी उसके पुत्र सुमित ने संजीव की लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर हवाई फायरिंग कर दी |
प्रेमनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त सुमित यादव, संजीव साहू के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की गयी है | इसके साथ पुलिस द्वारा संजीव साहू के लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in