• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर एक बंदूक ब तमंचा सहित दो अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में रि.:मुवीन खान

मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर एक बंदूक ब तमंचा सहित दो अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में रि.:मुवीन खान
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
ककरबई झांसी | ककरबई थाना इंचार्ज अखिलेश सिंह मय फोर्स के बरमाईन तिराहे पर मौजूद थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति खरबाच की तरफ से आ रहे हैं और दोनों घटियारी की तरफ जाएंगे दोनों के पास अवैध बंदूक व तमंचा मौजूद है मुखबिर द्वारा सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और मैं हमराही स्टाफ सहित मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर प्रतीक्षा करने लगे तभी सामने से आ रहे दो लोग आते दिखाई दिए पुलिस ने जैसे ही दोनों को रूकने का इशारा किया दोनों व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगे पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके दोनों को घेराबंदी करके पकड़ लिया l जब दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो एक बंदूक देसी चार कारतूस जिदा बारह बोर व आठ खोखा कारतूस बारह बोर बरामद हुए l वहीं दूसरे अभियुक्त की जामा तलाशी में उसके पास एक तमंचा दो कारतूस जिदा 315 बोर बरामद किए गए पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा नाम पता पूछने पर गन्नू उर्फ गयाप्रसाद पुत्र हलकाई केवट निवासी ग्राम खरबाच थाना ककरवई जिला झांसी वही दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम चंदू केवट पुत्र शिवदयाल केवट ग्राम खरबाच थाना ककरवई जिला झांसी बताया पुलिस ने दोनों के खिलाफ 3/25 आर्म एक्ट के तहत मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया गया |इस मौके पर पुलिस टीम में एसआई ब्रजमोहन सिंह कांस्टेबल विवेक कुमार सौरभ मिश्रा चालक अरुण कुमार आदि पुलिस स्टाफ मौजूद रहा l

 

Jhansidarshan.in