• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

समथर थाना क्षेत्र के ग्राम लोहागढ़ में सरे राह युवक के साथ असलहे के बल पर छिनौतीः रिपोर्टर:यशपाल सिंह

समथर थाना क्षेत्र के ग्राम लोहागढ़ में सरे राह युवक के साथ असलहे के बल पर छिनौतीः रिपोर्टर:यशपाल सिंह

झाँसी l समथर थाना क्षेत्र के ग्राम लोहागढ़ का है l जहां पर विशव प्रताप के द्वारा तहरीर देते हुए बताया है! कि वह समथर से अपने गांव चाचा के लड़के के साथ लौट रहा था l कि 8-11-2018 को 9:00 बजे रात लगभग लोहागढ अपने गांव की नहर कोठी से आगे निकला ही था ! कि कल्लू पुत्र रणजीत, आशीष पुत्र सुखदेव, मंकू पुत्र कल्लू , निवासी लोहागढ़ व 2 लोग अज्ञात जो मुंह पर गमछा बांधे हुए थे और असलहा लिए हुए थे l जिन्होने विश्वपराताप की बोलेरो गाड़ी के सामने मोटरसाइकिले लगाकर रोक ली और मारपीट कार जेब पर झपट्टा मारकर ₹860 छीन लिया! और तभी सामने से आ रही चार पहिया वाहन की रोशनी देखकर असलाहा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गए! तहरीर के आधार पर समथर पुलिस के द्वारा 395,506,ipc धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की l

Jhansidarshan.in