अग्निशमन अधिकारी ने आतिशबाजी की दुकानों के जाँचे सुरक्षा मानक:रिपोर्ट – अवध बिहारी
टहरौली ( झाँसी ) l प्रभारी अग्निशमन अधिकारी आर के अवस्थी ने कस्बा टहरौली बिजना रोड पर लगी आतिशबाजी की दुकानों का उच्च अधिकारियों के निर्देश पर निरीक्षण कर सुरक्षा मानक जाँचे। यहां आतिशबाजी की दो अस्थाई और एक स्थाई रजिस्ट्रेशन की दुकानें लगी हुईं हैं। उन्होंने यहां दुकान संचालकों को सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने दुकान संचालकों को सुरक्षा मानकों में शिथिलता पर सख़्त कार्यवाही किये जाने की भी बात कही, उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा के साथ किसी प्रकार की लापरवाही और खिलवाड़ स्वीकार नहीं किया जायेगा। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गरौठा आर के अवस्थी के साथ विभाग के ही कामता प्रसाद, लक्ष्मी कान्त पाठक आदि मौजूद रहे ।