• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ताकि ना हो सके त्योहार पर कोई दिक्कत पुलिस और पब्लिक की दूरियां हो कम 0 रिपोर्ट नरेंद्र सविता 0 दयाशंकर साहू

ताकि ना हो सके त्योहार पर कोई दिक्कत पुलिस और पब्लिक की दूरियां हो कम

आज कस्बा पूंछ में धनतेरस पर भीड़ से खचा खच्च भरे बाजार में व्यवस्थाओ की देख रेख एवं त्योहार पर कस्बे में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए थाना इंस्पेक्टर रूप कृष्ण त्रिपाठी ने दल बल के साथ फुट मार्च निकाला जिसमे कस्बे की तंग गलियों में त्योहार की भीड भाड़ में व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं समेत नागरिको को पुलिस का भरपूर साथ मिल सके l

इस दौरान इंस्पेक्टर ने कस्वे के बड़ी दुकानों के संचालकों एवं आभूषणों की दुकानों पर जा कर दुकान एवं दुकान के बाहर सी सी टीबी कैमरे लगाने की बात के साथ बताया कि पुलिस का साथ सदैब उनके साथ है l

मार्च के समय बाजार में लगी दुकानों के बाहर अनाबस्यक रूप से खड़ी बड़ी गाड़ियों को दूर लगाने एवं मार्ग को खाली रखने के साथ ही कहा कि कस्बे में किसी भी तरह से अवैध बारूद की बिक्री नही की जायेगी अगर ऐसा करता हुआ कोई पाया गया तो उसका सारा बारूद जप्त कर कार्यवाही की जाएगी l

इस दौरान मुख्यरूप से उप निरीक्षक मुज्जमिल हुसैन अशोक कुमार महेंद्र कुमार शुशील कुमार रामशंकर तिबारी समेत अंकित तिवारी विकास त्रिपाठी अनिल कुमार रामपाल पुष्पेंन्द्र सिंह अबस्थि समेत महिला कांस्टेबल मौजूद रहे l

Jhansidarshan.in