• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

त्योहार के मद्देनजर लगातार जारी है कस्बे में मार्च मार्च के साथ पुलिस दे रही है निर्भीकता का संदेश:रिपोर्ट.दयाशंकर साहू एवं नरेंद्र कुमार सविता

त्योहार के मद्देनजर लगातार जारी है कस्बे में मार्च मार्च के साथ पुलिस दे रही है निर्भीकता का संदेश:रिपोर्ट.दयाशंकर साहू एवं नरेंद्र कुमार सविता
झाँसी l दीपावली के त्योहार के पूर्व संध्या पर कस्बे में पुलिस व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कस्बे में लगातार मार्च निकालकर पुलिस व्यवस्था एवं आम नागरिकों से कदम मिलाकर चलने का संदेश दिया कस्बे में त्यौहार के समय में कोई असुविधा एवं किसी भी प्रकार का कोई अपराधिक प्रवृत्ति ना पनपने पाए एवं कोई भी घटना घटित ना हो सके इसी के मद्देनजर कस्बे में दल बल के साथ फुट मार्च निकालकर व्यापारियों को निर्भीकता से व्यापार करने का संदेश दिया इसके साथ ही भीड़-भाड़ इलाके में बड़े वाहनों को निकास पर रोक के साथ ही यहां वहां खड़ी गाड़ियां कारों इत्यादी के चालकों को खाली स्थानों पर गाड़ियों को खड़ी करने की चेतावनी दी इसके साथ ही आतिशबाजी को अवैध रूप से बिक्री करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने की बात कही थाना इंस्पेक्टर रूप कृष्ण त्रिपाठी ने बताया कि गलत कार्यों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा मार्च का उद्देश्य है की पुलिस और पब्लिक के बीच समानता बन सके इसी भावना से कोई भी पीड़ित व्यक्ति सीधा आकर के अपनी समस्या को 24 घंटे में कभी भी मेरे समक्ष रख सकता है इस दौरान मुख्य रूप से उप थाना निरीक्षक मुजम्मिल हुसैन अशोक कुमार सुशील कुमार महेंद्र कुमार रमाशंकर तिवारी सहित कांस्टेबल अशोक कुमार रामपाल सिंह विकास त्रिपाठी अंकित तिवारी अनिल कुमार कोमल सिंह पुष्पेंद्र सिंह प्रदीप दुबे सहित महिला कांस्टेबल मौजूद रहे l

Jhansidarshan.in