कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट ने आदिवासी बस्ती के बच्चों के साथ मनाई अपनी दीवाली
कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट द्वारा छोटी दीपावली को अध्यक्ष वैशाली पुंशी की अध्यक्षता में आदिवासी बस्ती बिजौली में बच्चों को मिठाई कपड़े एवं बड़ों को दिए भेंट करके उनके साथ छोटी दिवाली की खुशियां बांटी। इसी के साथ कोहिनूर सचिव भूमिका सिंह ने अपने मिसेस इंडिया वर्ल्ड की सफलता की खुशियां भी इन बच्चों के साथ बैठकर एक सराहनीय कदम उठाया और उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय इन बच्चों की दुआओं को दिया कोहिनूर अध्यक्ष वैशाली पुंशी ने बताया कि हम सब दीपावली में अपने बच्चों के लिए बहुत से उपहार पटाखे कपड़े खरीदते हैं और और उन्हें खुशियां देने की कोशिश करते हैं ऐसे में आज कोहिनूर ने एक छोटा सा प्रयास किया है इन आदिवासी बस्ती के बच्चों को खुशियां देने का और इसी के साथ हमने बच्चों को प्रदूषण मुक्त दिवाली एवं वहां की महिलाओं एवं पुरुषों को भी देसी दिवाली बनाने का संदेश देते हुए सबके घरों में दिए बातें इस कार्यक्रम में सचिव भूमिका सिंह योगेश सिंह, कमलेश राय जितेंद्र पुंशी, अंचला पटेल आदि उपस्थित रहे ।
Neeraj sahu