• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

थाना दिवस में पहुंचे फरियादी सुनी एवं सुलझाई गई लोगों की समस्याएं:रिपोर्ट-सविता

थाना दिवस में पहुंचे फरियादी सुनी एवं सुलझाई गई लोगों की समस्याएं:रिपोर्ट-सविता
झाँसी l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कुलदीप सिंह एवं थाना इंस्पेक्टर रूप कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता मैं थाना परिसर पूछ में समाधान दिवस का आयोजन किया गया l जिसमें कॉल 8 भूमि संबंधी समस्याएं आई जिनमें से करीब 4 समस्याओं को तुरंत निस्तारित किया गया l समस्याओं में काशीराम पुत्र कमलेश गोकुल पुत्र रामकिशन साहू बरोदा, वेद प्रकाश पुत्र हर मोहन आदि की जमीन संबंधी खेत की पैमाइश गूल आम रास्ता एवं चकरोड की समस्याएं मुख्य रही जिनमें से बलराम प्रजापत कल्लू वाल्मिक की रास्ता विवाद सहित करीब 4 मामलों को तुरंत निस्तारित किया गया l बैठक में मुख्य रूप से उप निरीक्षक मुजम्मिल हुसैन अशोक कुमार सुशील कुमार महेंद्र सिंह रमाशंकर तिवारी सहित लेखपाल राजकुमार रोहित राज रोहित वीर दीपक गुप्त अशोक गुप्ता मोहम्मद अहमद टीक राम जिला परिषद से हर्षवर्धन सिकंदरा ग्राम प्रधान रामराजा राजपूत राम कुमार गोस्वामी राजकुमार सेरसा आदि उपस्थित रहे l

Jhansidarshan.in