उधारी का पैसा मांगना पड़ा भारी मामला कोतवाली मऊरानीपुर में दर्ज: रिपोर्ट अमित समेले
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
मऊरानीपुर ग्राम स्यावरी में उधारी के पैसे मांगने पर एक युवक के साथ उसके घर में घुसकर 4 लोगों द्वारा गाली-गलौज किया गया और जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया गया और मारपीट करने का मामला सामने आया है कोतवाली पुलिस मऊरानीपुर ने मामला दर्ज करते हुए मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम सिया रिपोर्ट दर्ज कराई और बताया कि 31 अक्टूबर को आजाद निजाम पुत्र गण नवी बक्स और उसकी पत्नी शरीफ निवासी ग्राम शिवरी मेरे घर घुस आए और मेरे पिता के साथ गाली-गलौज करते हुए कुल्हाड़ी और लाठी डंडों से मारपीट की और जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए कोतवाली पुलिस ने घटना की रिपोर्ट धारा 452, 323, 504, 506, 324, और 3 (1) एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी ।