राष्ट्रीय आंचलिक पत्रकार एसोसियन संघ की बैठक होगी:रिपोर्ट-मुबीन खान
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकबार
गरौठा l झांसी l दिनांक 11/11/ 2018 को राष्ट्रीय आंचलिक पत्रकार एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक गुरसराय नगर मे पत्रकार भवन में लगभग दोपहर 12:00 होगी | यह जानकारी राष्ट्रीय आंचलिक पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शशिकांत तिवारी ने दी | जिसमे संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सभी सदस्य भाग लेंगे | बैठक में पत्रकारों के उत्पीड़न एवं संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की जाएगी तथा साफ-सुथरी छवि वाले नए पत्रकारों को संगठन से जोड़ा जाएगा | संगठन का मुख्य उद्देश पत्रकारों की सुरक्षा एवं पत्रकारों कि एकजुटता बनाए रखने के लिए है |
https://www.youtube.com/watch?v=09tpFKUlnVc