शासन के निर्देश पर तहसील गरौठा, टहरौली के ग्रामीण क्षेत्रों के विक्रेताओं को प्रशिक्षण:रिपोर्ट-मुबीन खान
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
गरौठा l झांसी | शासन के निर्देश पर तहसील गरौठा एव तहसील टहरौली के ग्रामीण क्षेत्रों के उचित दर विक्रेताओं को कि पास मशीन के संचालन एवं राशन सामग्री वितरण हेतु प्रशिक्षित किए जाने के लिए | कल दिनांक 5/11/ 2018 को तहसील गरौठा एव तहसील टहरौली के अंतर्गत विकासखंड बामोर एव गुरसराय मे कार्यरत उचित दर विक्रेताओं को प्रशिक्षित किए जाने हेतु | तहसील परिसर गरौठा में विकासखंड गुरसराय के उचित दर विक्रेताओं को प्रशिक्षण प्रातः 10:00 बजे दिया | जाएगा एवं विकासखंड बामोर के उचित दर विक्रेताओं को प्रशिक्षण 2:00 बजे से दिया | जाएगा इस प्रशिक्षण में सभी उचित दर विक्रेताओं का भाग लेना जरूरी है | जो उचित दर विक्रेता अनुपस्थित रहते हैं तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी | यह जानकारी उपजिलाधिकारी गरौठा बृजेश कुमार त्रिपाठी द्वारा दी गई है | उप जिलाअधिकारी गरौठा ने सभी राशन विक्रेताओं को समय से तहसील परिसर में उपस्थित रहने को कहा है जिससे सभी को की पास मशीन के संचालन की जानकारी हो सके l
शासन के निर्देश पर तहसील गरौठा, टहरौली के ग्रामीण क्षेत्रों के विक्रेताओं को प्रशिक्षण:रिपोर्ट-मुबीन खान