• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

खाद्य सुरक्षा विभाग की दो अलग अलग टीम के ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही से मिलावटखोरों में हडकंप

 

दीपावली पर मिलावट खोरों की सक्रियता के दृष्टिगत एक ही दिन में शहर और देहात दोनों जगह ताबड़तोड़ छापों से मिलावटखोरों में हडकंप मचा हुआ है। खाद्य सुरक्षा विभाग की एक टीम ने आज शहर में खाद्य पदार्थों की आपूर्ति के मुख्य बाजार सुभाष गंज में सुबह सुबह छापा मार कर एक मसाला कारोबारी को रंगे हाथ पिसी मिर्च में मिलावट करते पकड़ा। अभिहित अधिकारी राजेश द्विवेदी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार,कपिल गुप्ता, उपमा यादव और बिजय बहादुर की ये टीम सुबह लगभग 8 बजे सुभाष गंज बाजार पहुँची और मौके पर भूरे रंग और लाल रंग दो अलग अलग रंग का मिर्च पॉवडर मिलाते हुए खाद्य कारोबारी गोविन्द सिंह खुराना से जब टीम ने पूछा कि ये क्या कर रहे हो तो वह एकदम से सकपका गया। अचानक से खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को सामने देखकर उसकी सिटटी पिटटी गुम हो गयी। टीम ने मिर्च पॉवडर और हल्दी के नमूने लेकर मौके पर पाये गये बाकी लगभग एक कुन्तल से अधिक मिर्च पॉवडर की बिक्री पर रोक लगाते हुए सीज कर दिया। लगभग 21किलो पिसी हल्दी भी मौके पर सीज की गयी।
दोपहर बाद इसी टीम ने सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में सदर स्थित शिव भोला स्वीट्स पर छापा मारकर रसगुल्ला और सोन पप्ड़ी के नमूने लिये।
एक दूसरी टीम ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवीन्द्र सिंह परमार के नेतृत्व में मऊरानीपुर में हरिश्चन्द्र नगरिया के प्रतिष्ठान मेसर्स गोपालदास नगरिया पर छापा डालकर सरसों का तेल एवं ब्लेंडेड आयल का नमूना लिया। तेल के मिलावटी एवं मिथ्याछाप होने के संदेह पर मौके पर लगभग 80 लीटर सरसों का तेल एवं 180 लीटर ब्लेंडेड आयल अनुमानित मूल्य ₹19000 सीज कर जांच रिपोर्ट प्राप्त होने तक के लिये विक्रय पर रोक लगाते हुए खाद्य कारोबारी हरिश्चंद्र की सुरक्षित अभिरक्षा रखवा दिया। इस टीम मे खाद्य सुरक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह, दिव्या त्रिपाठी, आज़ाद कुमार एवं खाद्य सहायक भंवर सिंह शामिल रहे।टीम की मऊरानीपुर कस्बे मे पहुचने की सूचना लगते ही खाद्य कारोबार के प्रतिष्ठान धड़ाधड़ बंद हो गए।
अभिहित अधिकारी राजेश द्विवेदी ने इस दीपावली के त्यौहार पर जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि चमकीली और रन्गीन मिठाईयों से बचें क्योंकि मिलावट करने वाले कारोबारी इसी की आड़ में मिलावट को छुपाते हैं। अपने आस पास यह भी ध्यान दें कि कहीं कोई खाद्य कारोबारी अचानक केवल दीपावली के त्यौहार पर ही कुछ बेचने के लिये कारोबार नहीं कर रहा है।

https://www.youtube.com/watch?v=1XxGggXlnu4
Jhansidarshan.in