• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बाहुबली दबंग क्रेशर के मालिक-आखिर क्यों नहीं होती इन ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही ? : रिपोर्ट-मुवीन खान

बाहुबली दबंग क्रेशर के मालिक-आखिर क्यों नहीं होती इन ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही ? : रिपोर्ट-मुवीन खान

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

गरौठा l झांसी l मऊरानीपुर एवं ककरबई मार्ग पर सड़क बनाने का काम चल रहा है दोनों सड़कों के निर्माण कार्य के लिए गिट्टी व डस से ओवरलोड भरे डंपर निकलने से गुरसराय बस स्टैंड से लेकर मऊरानीपुर बस स्टैंड तक धूल ही धूल उड़ती नजर आती है जिससे लोगों को निकलने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है l डस उड़ने की वजह से लोग बीमारी से ग्रस्त हो रहे हैं यह ओवरलोड डंपर एवं ट्राला सड़क मार्गों पर बड़ी संख्या में धमा चौकड़ी मचाए हुए हैं l यह वाहन एक बाहुबली दबंग क्रेशर मालिक के हैं जो कि बिना किसी भय के ओवरलोडिंग करके धूल उड़ाते हुए निकल जाते हैं l इन ओवरलोड वाहनों को गरौठा से मऊरानीपुर जाने के लिए उपजिलाअधिकारी गरौठा बृजेश कुमार त्रिपाठी का ऑफिस भी है पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय नारायणराय का ऑफिस और कोतवाली गरौठा के सामने से लगातार 2 माह से बिना किसी रोक. टोक के निकल रहे हैं l अभी तक किसी भी अधिकारी द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही न करना समझ से परे है वाहन बड़ी संख्या में कस्बा के अंदर से गुजरते हैं जिनसे उड़ने वाली धूल कस्बा वासियों को काफी परेशानी किए हुए हैं l

 

Jhansidarshan.in