उप जिलाधिकारी टहरौली ने घटिया आरसीसी रोड निर्माण कार्य, की जांच के लिए जिलाधिकारी को लिखा पत्र ; रिपोर्ट – अवध बिहारी
टहरौली से संवाददाता अवध बिहारी टहरौली ( झाँसी ) कस्बे के लोगों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी टहरौली ज्ञानेश्वर प्रसाद ने बस स्टैंड टहरौली पर आरसीसी रोड और सड़क निर्माण कार्य को देखा। बस स्टैंड पर आरसीसी रोड और सड़क के चल रहे निर्माण कार्य में घटिया तार, सीमेंट और अन्य सामग्री के प्रयोग किये जाने की शिकायत लोगों ने उपजिलाधिकारी से की थी, स्थानीय लोगों में इसलिये भी नाराजगी थी कि पहले यह आरसीसी रोड थाने के पास से तहसील तिगैला तक डाले जाने की बात थी लेकिन अभी सर्वयूपी ग्रामीण बैंक से केवल बस स्टैंड तिगैला तक आरसीसी रोड डाला जा रहा है इससे भी लोगों में रोष व्याप्त है। उपजिलाधिकारी ने शिकायत पर मौके पर जा कर आरसीसी सड़क निर्माण कार्य देखा और लोगों को सड़क निर्माण की जाँच का आश्वासन दिया। इसके उपरांत उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिख कर मामले से अवगत कराया और स्थानीय समाचार पत्र में गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण कार्य के प्रकाशन का हवाला देते हुये सड़क निर्माण की तकनीकी जाँच कराये जाने का अनुरोध किया। स्थानीय निवासियों और समाजसेवी संस्था ने मामले की शिकायत पूर्व में भी जिलाधिकारी, मंडलायुक्त, पीडब्ल्यूडी मंत्री और मुख्य मंत्री को पत्र भेज कर की है। लोगों का यह भी कहना है कि रोड का दोहरीकरण तो किया जा रहा लेकिन अगर सड़क किनारे व्यवस्थित नालियां नहीं बनाईं जातीं तो यह रोड जल भराव से जल्द ही उखड़ने की सम्भावना है साथ ही कस्बे के लोगों ने घटिया सामग्री की शिकायत कर उप जिलाधिकारी को अवगत करा के जांच की मांग की है।