झाँसी। कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट द्वारा देसी दिवाली का समर्थन करते हुए सभी सदस्यों ने मिट्टी के दीयों को खरीद के संदेश दिया कि हम सब को भी दिवाली की खरीदारी ऐसे गरीब लोगों से करनी चाहिए ताकि इनकी भी दिवाली खुशी के साथ बन सके। इसी के साथ पंपलेट बांटकर लोगों को जागरूक किया गया।
कोहिनूर सचिव भूमिका सिंह ने बताया कि दीपावली का शाब्दिक अर्थ ही दीपों की दीपावली है तो आए पारंपरिक मिट्टी के दीयों को जलाकर ही दिवाली मनाएं स्वदेशी अपनाएं। इसी के साथ कोहिनूर अध्यक्ष वैशाली पुंशी ने कहा जहां त्यौहार शांति एवं सम्पन्ता प्रसंता का प्रतीक होते हैं लेकिन हम पारंपरिक परंपरा भूलते जा रहे हैं। महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए घर में रोशनी करने के लिए दीयों से अपने घर को सजाएं ज्यादा शोर वाले पटाखों एवं वायु को प्रदूषण करने वाले पटाखों का त्याग करें एवं बच्चों को भी दीपावली का सही अर्थ समझाएं। दीपावली की खरीदारी ऐसे लोगों से करें जिन्हें सच में जरूरत है ताकि उनके घर में भी दिवाली बन पाए।
इस दौरान भूमिका सिंह, प्रीति पांडे, अर्चना गौतम, मीनाक्षी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-=आयुष साहू