• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बामौर ब्लाक केन्द्र को दो लेन सड़क से जोड़ने के -रिपोर्ट -रमाकांत सोनी

ग्रामीण एडिटर -धीरेन्द्र रायकवार

बामौर(झाँसी ) भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपक त्रिपाठी ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य को बधाई दी है कि उन्होंने पिछड़े क्षेत्र गरौठा बिधान सभा के बामौर ब्लाक केन्द्र को दो लेन सड़क से जोड़ने के लिये धन राशि स्वीकृत की है दीपक त्रिपाठी ने बताया कि गरौठा बिधान सभा क्षेत्र में बामौर ब्लाक क्षेत्र विकास की द्रष्टि से काफी पिछड़ा है पिछले 70वर्षों में कई दलों की सरकारें आयीं गयीं लेकिन बामौर का विकास नहीं हुआ है ।भारतीय जनता पार्टी व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य ने बामौर ब्लाक केन्द्र को खड़ैनी से बामौर गढवई तक दो लेन सड़क निर्माण के लिये 16करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृत की है ।बामौर क्षेत्र की जनता ने भाजपा व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य को बधाई संदेश भेजा है दो लेन सड़क निर्माण से इस क्षेत्र में परिबहन की सुविधा भी अच्छी हो सकेगी तथा जिला मुख्यालय झाँसी तक पहुंचने में आसानी होगी ।

रिपोर्ट -रमाकांत सोनी

Jhansidarshan.in