टहरौली ( झाँसी ) उपजिलाधिकारी टहरौली ज्ञानेश्वर प्रसाद और क्षेत्राधिकारी टहरौली बृजराज सिंह ने लुहरगांव घाट के स्वीकृत खनन पट्टे का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यहां उपजिलाधिकारी ने कोई खनन होते नहीं पाया। मौके पर एक एलएनटी खड़ी पाई गई। पट्टा धारक के कर्मचारी द्वारा बताया गया कि खनन क्षेत्र में एलएनटी के प्रयोग को अनुमति प्रदान की गई है, परन्तु अनुमति के सम्बन्ध में कोई भी प्रपत्र प्रस्तुत नहीं किया जा सका है। सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे पाये गये। उपजिलाधिकारी ने उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि खनन क्षेत्र में एलएनटी के प्रयोग से सम्बंधित प्रपत्र तीन दिवस के भीतर तहसील स्तरीय टास्क फ़ोर्स को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में एलएनटी का प्रयोग नहीं किया जायेगा। स्थलीय निरीक्षण में उपजिलाधिकारी ने पाया कि स्वीकृत खनन पट्टा क्षेत्र के दक्षिण दिशा की ओर देदर घाट पर लगभग 25 डम्फर बालू का अबैध भण्डारण पाया गया जो तहसील मोठ और थाना चिरगाँव के अधीन है, मौके पर थानाध्यक्ष चिरगाँव को निर्देशित किया गया कि जब तक अबैध भण्डारित बालू के बिषय में समुचित बैधानिक कार्यवाही न हो तब तक मौके पर यथा स्थिति बनाये रखें। तहसील टहरौली उपजिलाधिकारी कार्यालय द्वारा इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जानकारी दी गई।
रिपोर्ट-=अवध बिहारी
Desk Editor-Ayush Sahu