पूँछ | कस्बा पूछ में थाना अध्यक्ष रूप कृष्ण त्रिपाठी की नेतृत्व में पुलिस बल के साथ फुट मार्च निकाला गया | जिसमें बस स्टैंड समेत गंदे नाले के समीप सब्जी मंडी एवं कस्बे की तंग गलियों में पुलिस ने पैदल मार्च कर त्यौहार पर प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था देखने को मिली। इस दौरान थाना इंस्पेक्टर रूप कृष्ण त्रिपाठी ने बस स्टैंड पर बने हुए प्रतीक्षालय में गंदगी को देख कर के वहां पर साफ सफाई एवं पुताई के लिए ग्राम प्रधान से कहा | इसके साथ ही बताया कि रंगाई पुताई का खर्च वह स्वयं वहन करने के लिए तैयार है | इसके बाद प्रतीक्षालय के बाहर रखे हुए एक लकड़ी के खोखे को तुरंत हटाने के निर्देश दिए ताकि सार्वजनिक जगह पर किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण ना हो सके |
वहीं रोड पर लगने वाली सब्जी की दुकान है एवं हाथ ठेला बालों को रोड से दूर खड़े होने की शख्त हिदायत दी गयी | पैदल गश्त के दौरान दुकानदारों को अनावश्यक एवं अनाधिकृत रूप से बारूद बिक्री के लिए पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी साथ ही बताया कि किसी भी छोटी या बड़ी समस्या के लिए कोई भी व्यक्ति किसी भी समय थाने आकर हमसे मिल सकता है और अपने आस पास होने वाली गतिविधियों पर पूर्ण रूप से ध्यान रखें |
इस दौरान मुख्य रूप से उप निरीक्षक मुजम्मिल हुसैन, अशोक कुमार, सुशील कुमार, महेंद्र कुमार, रमाशंकर तिवारी, सहित अंकित तिवारी, विकास त्रिपाठी, अशोक कुमार, रामपाल सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, अनिल कुमार आदि कांस्टेबल मुख्य रूप से मौजूद रहे |
रिपोर्ट-=दयाशंकर साहू
Desk Editor-Ayush Sahu