ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
गरौठा झांसी ककरबई गरौठा सड़क मार्ग पर सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है निर्माण कार्य के लिए गिट्टी डस आदि धड़ल्ले से दिन-रात हाइवा डंपर और बड़े-बड़े ट्रकों द्वारा ओवरलोड भरकर खुलेआम निर्माणाधीन सड़क पर ले जाये रहे हैं इन वाहनों को देख कर ऐसा लग रहा है की इनको न तो कानून का भय है ना ही शासन-प्रशासन यह वाहन दबंग क्रेशर संचालकों के हैं और उन्हीं के क्रेसरो से गिट्टी डस आदि ओवरलोड भरकर ढोई जा रही हे इसमें बड़े ही आश्चर्य की बात है कि गरौठा में बैठे अधिकारियों द्वारा अभी तक इन ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है जबकि यह सभी ओवरलोड वाहन गरौठा से ही निकल रहे हैं ओवरलोड वाहनों की वजह से सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही है वहीं सरकार की मनसा ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रहे हैं लोगों ने ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई कीये जाने की मांग जिलाधिकारी झांसी खनिज अधिकारी झांसी आरटीओ झांसी से की योगी सरकार ओवरलोडिंग पर सख्त रुख अपनाए हुए हैं लेकिन फिर भी ओवरलोडिंग खुलेआम की जा रही है
एडिट वाई -रमाकांत सोनी एरच