• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दबंगों ने ग्रामीणों को लाठी डंडों से जमकर पीटा ,,रिपोर्ट मुबीन खान

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

गरौठा झांसी ककरवई थाना अंतर्गत ग्राम खरका निवासी परशुराम पुत्र गोपाल ने ककरबई थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि ग्राम के ही कई लोगों ने आकर मुझे तथा मेरे भाई विलासी व उसकी पत्नी श्रीमती मीरा के साथ गाली-गलौच करते हुए लाठी डंडों से जमकर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी देकर भाग गए इस मारपीट में मुझे व मेरे भाई और उसकी पत्नी को गंभीर चोटें आई पीडित परिवार द्वारा आप बीती बताए जाने पर ककरबई थाना अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने पीड़ितों को न्याय का भरोसा दिया और दबंग आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया वहीं परशुराम के प्रार्थना पत्र पर ककरवई थाना पुलिस ने भूषण पुत्र जालिम सिंह मानसिंह पुत्र मेघराज सिंह मेघराज पुत्र जालिम आदि आरोपियों के विरुद्ध 323 504 506 एस सी एस टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी

एडिट वाई -रमाकांत सोनी एरच

Jhansidarshan.in