झाँसी | जनपद के प्रभारी मंत्री राजेंद्र प्रताप उर्फ मोती सिंह ने आज विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए उनकी प्रगति की जानकारी ली |
किसान द्वारा मध्य प्रदेश में बेची जा रही फसल को लेकर प्रभारी मंत्री नाराज हो गए और उन्होंने पीसीएफ के जिला प्रबंधक बीके सिंह को फटकार लगाते हुए जल्द ही मानक अनुसार फसल क्रय कराने का आदेश दिया | उन्होने किसानों को अनुमन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा | बैठक के दौरान उन्होंने जिला पंचायत के बैरियरों को अनलीगल बताया | उन्होंने बताया कि शासन द्वारा सभी बैरियरों को खत्म कर दिया गया है | उन्होंने अवैध रूप संचालित बैरियरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने को कहा | उन्होंने जनपद के खनन स्थानों की सूची को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए | सौभाग्य योजना की धीमी प्रगति पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की |
रिपोर्ट-=आयुष साहू