झाँसी | यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज वीडिओ क्रॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त मंडलायुक्त, डीआईजी, जिलाधिकारी, एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों के साथ दीपावली तथा छठ पूजन की तैयारियों के साथ ही कानून तथा अपराध की समीक्षा की | समीक्षा के दौरान प्रदेश के मुखिया यूपी की कानून व्यवस्था से नाराज दिखाई दिए |
उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए भ्रष्ट अधिकारियों तथा कर्मचारियों की सम्पत्ति सहित सूची शासन को भेजने के आदेश दिए | उन्होंने थानों में मेरिट के आधार पर तैनाती के आदेश दिए | समीक्षा के दौरान सीएम योगी ने बताया कि त्यौहार के अवसर पर किसी भी अधिकारी को अवकाश नहीं दिया जाएगा |
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव उप्र, डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह, प्रमुख सचिव रसद सहित झाँसी एनआईसी में मंडलायुक्त कुमुदलता श्रीवास्तव, डीआईजी सुभाष बघेल, डीएम शिवसहाय अवस्थी, एसएसपी विनोद कुमार, एसडीएम हरिशंकर, सीएमओ डॉ सुशील प्रकाश, डीएसओ अनूप तिवारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे |
रिपोर्ट-=आयुष साहू