अवैध खनन कर बेतहाशा दौड़ रहे ट्रैक्टर ने एक युवक को लीला, सत्ताधारी दल के नेताओं के संरक्षण में हो रहा है खनन, कार्यवाही करने से कतराए थानेदार साहब:रिपोर्ट-यशपाल सिंह
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
समथर झांसी जहां एक और जिलाधिकारी झांसी के द्वारा रात को बालू परिवहन पर रोक लगा दी गई है। वहीं पर बालू माफियाओं के द्वारा रात को ही अवैध बालू का परिवहन किया जा रहा है। अवैध बालू परिवहन ट्रैक्टर ने एक युवक की जान ले ली। पूरा मामला समथर थाना क्षेत्र के ग्राम बागरी के पास का है। जहां पर दीपक राजपूत पुत्र वीर सिंह के द्वारा बताया गया कि उसका भाई विवेक राजपूत समथर से अपने ग्राम चितगुवा थाना पूछ की तरफ पैदल जा रहा था। जैसे ही करीब 8:00 बजे रात्रि के लगभग में विवेक ग्राम बांगरी के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रहा महिंद्रा ट्रैक्टर 265 डीआई ट्रॉली जिसमें बालू भरी हुई थी। अचानक सामने आ रहे बालू भरी ट्रैक्टर ट्राली का संतुलन बिगड़ा और सामने आ रहे हैं विवेक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे विवेक सड़क किनारे पानी में जा गिरा और उसकी मौके पर मौत हो गई। उक्त ट्रैक्टर को संतोष आसाराम राजपूत चला रहा था। मौके पर पहुंचे ग्रामवासियों के पहुंचने पर चालक मौके से भाग निकला। ट्रैक्टर ट्रॉली समेत घटनास्थल पर पड़ा था। ग्रामीणों की सूचना पर दीपक और ग्राम के बहुत से लोग पहुंचे तो वहां विवेक की मृत्यु हो चुकी थी और ड्राइवर ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भाग चुका था। चर्चा का विषय—-/ वहीं पर ग्रामीणों में बालू से भरे ट्रैक्टरों का परिवहन का चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं पर ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा था कि रात में 12 बजे कई ट्रैक्टर बालू से भरी ट्राली सहित परिवहन करते हुए नजर आते हैं। वहीं पर कुछ लोग मोटरसाइकिल या गाड़ी से आगे आगे फ़र्राटे भरते हुए नजर आते हैं। बताया जा रहा है कि एक ही समुदाय के लोगों के ट्रैक्टर ट्रॉली बालू से भरे हुए आएदिन रात में फर्राटे भरते हुए नजर आते हैं। जो सत्ता का पूर्ण लाभ ले रहे हैं। और अधिकारियों पर भी दबाव बना रहे हैं। इसीलिए थाना अध्यक्ष के द्वारा कोई भी कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है।
neeraj