• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से हुआ खेल -रिपोर्ट- मुवीन खान

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

सपरार प्रखंड की रानीपुर मुख्य नहर में सौनकपुरा, इमलौटा,बरौटा सहपुरा, गुढ़ा खेरी खड़ौरा सिमरधा मौजा से निकली नहर में हुई सिल्ट सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति कर ठेकेदार चंपत हो गयासिल्ट सफाई के बाद भी झाड़ झंखाड के कारण क ई जगह नहर का पानी भी नजर नहीं आता है।नहर में पानी छूटने के समय तक सिल्ट सफाई कार्य चलता रहा ताकि पानी भर जाने के बाद सफाई की गहराई का सबूत न मिल सके। ऐसे में विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से इंकार नहीं किया जा सकता है।

     क्षेत्र के किसान अरविंद सिंह परिहार मारकुआं, चन्द्रभान सिंह परमार गुढ़ा हिन्दू पत्रकार पटेल बरौटा पुष्पेन्द्र सिंह इमलौटा, प्रेम चंद यादव सहपुरा, भारत सिंह राजपूत खेरी महेंद्र सेन खडौरा आदि किसानों ने जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नहर की सिल्ट सफाई में हुई खानापूर्ति की जांच कराने की मांग की है

एडिट वाई -रमाकांत सोनी एरच

Jhansidarshan.in