ग्रामीण एडिटर – धीरेन्द्र रायकवार
ककरबई झाँसी: ककरबई थाना अखिलेश सिंह हमराही पुलिस बल के साथ शाम के समय ककरबई गड़बई मार्ग भोमई तिराहे पर संधिक्त व्यक्तियो एवं वाहनो की सघन चेकिंग कर रहे थे तभी मुखविर द्वारा सूचना मिली की गड़बई की तरफ से दो व्यक्ति अलग अलग मोटरसाईकिलो से इसी तरफ आ रहे है। वे दोनो सतिर मोटर साईकिल चोर है। तथा दोनो मोटरसाईकिले भी चोरी की है। थाना अध्यक्ष खरका जाने वाली सड़क पर खड़े होकर गाड़ियो का इन्तजार करने लगे थोड़ी देर वाद दोनो मोटरसाईकिल जिनकी लाईट जल रही थी आती दिखई दी पास आने पर पुलिस ने दोनो मोटरसाईकिल सवारो को ललकार कर रूकने को कहाॅ तो दोनो मोटरसाईकिल सवार पुलिस को देखकर मोटर साईकिल छोड़कर भागने लगे पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया जिसने अपना नाम घुराम बरार पुत्र दयाराम हरदुवा थाना एरच बताया वही भाग गये बदमाश का नाम दीपक अहिरवार पुत्र रमेश मुहल्ला चमरयाना कस्वा चिरगाॅव थाना चिरगाॅव बताया। पुलिस द्वारा पकड़े गये बदमाश एवं मोटरसाईकिल हीरोहोन्डा स्प्लेंडर पिरो एवं हीरो होन्डा स्प्लेंडर प्लस जिन्हे बदमाश बेचने के लिये जा रहे थे। पुलिस ने दोनो बदमाशो के विरूद्ध धारा 41, 411, 413, आईपीसी के तहत मुकदा पंजीकृत कर पकडे गये बदमाश को जेल भज दिया। क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राॅय द्वारा बताया गया कि बदमाश कस्बो से मोटटरसाईकिले चुरा कर ग्रामीण क्षेत्रो मे मोटरसाईकिले सप्लाई कर रहे है ये दोनो बदमाश भी ककरबई क्षेत्र मे मोटर साईकिले बेचने आ रहे थे। पुलिस द्वारा दो मे से एक बदमताश को पकड लिया गया। थाना अध्यक्ष को उन्होन ने सख्त निर्देश दियं की संदिग्ध व्यक्तियो एवं वाहनो पर कड़ी नजर रखे रहे।
एडिट रिपोर्ट – रमाकांत सोनी एरच