• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मारकुआं मे साधन सहकारी समिति पर क्रय केंद्र खोले जाने की मांग-रिपोर्ट – मुवीन खान

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

किसानों की आमदनी दो गुनी करने में प्रयासरत केंद्र सरकार की योजनाओं पर राज्य सरकार द्वारा संचालन में सही निर्णय न लेने से अन्नदाता किसान को कोई फायदा नहीं हो रहा है। समय पर व नजदीक क्रय केंद्र न होने से पूरा फायदा किसानों की बजाय व्यापारियों को मिल रहा है। खरीफ की फसलों में हुए नुकसान के बावजूद बड़ी मशक्कत के बाद बची फसलों को आगामी रबी फसल की तैयारी हेतु बिक्रय करना मजबूरी है किन्तु अब तक शासन द्वारा क्रय केंद्र न खोले जाने से किसान औने-पौने दामों में बिचौलियों को बेचने पर मजबूर है।
भारतीय किसान यूनियन (भानु) की बैठक ग्राम गुढ़ा में चन्द्रभान सिंह परमार के आवास पर बुन्देलखण्ड अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित क्षेत्रीय किसानों की सर्व सम्मति से माननीय कृषि मंत्री उ०प्र०सरकार,मण्डलायुक्तव जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन तैयार किया गया जिसमें मारकुआं साधन सहकारी समिति पर क्रय केंद्र अविलंब खोले जाने की मांग की है।
     ज्ञापन में भा०कि०यू०(भानु) के बुन्देलखण्ड अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार नरेन्द्र सिंह परिहार प्रधान सहपुरा संतोष सिंह राजावत प्रधान मारकुआं, हाकिम सिंह यादव प्रधान इमलौटा,संजीव पटेल प्रधान बरौटा विद्याधर राजपूत प्रधान खेरी राजू मुखिया खड़ौरा अरविंद सिंह परिहार शीतल राजपूत एवनी चन्द्रभान सिंह परमार गुढ़ा समेत अनेक किसानों के हस्ताक्षर हैं

एडिट वाई -रमाकांत सोनी एरच

 

Jhansidarshan.in