झाँसी। लोकसभा चुनाव के ठीक पहले बहुजन समाज पार्टी को अलविदा कह गए पूर्व मंत्री समेत पूर्व विधायक आज फिर बसपा की शरण में आ गए हैं। बसपा बुन्देलखण्ड प्रभारी लालाराम अहिरवार ने इसकी जानकारी दी।
बुन्देलखण्ड प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव में बसपा अपनी पूरी ताकत लगाकर विजय हासिल करेगी और उसके लिए पार्टी हाईकमान के आदेश पर तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। उन्होंने बताया कि बसपा हाईकमान के आदेश पर ही आज पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार, पूर्व बबीना विधायक कृष्णपाल राजपूत, पूर्व महरौनी विधायक फेरनलाल अहिरवार को पार्टी में शामिल कर लिया गया। आपको बताते चले कि रतनलाल अहिरवार बसपा सरकार में मंत्री पद पर काबिज रहे और सरकार चले जाने पर हाथी की सवारी छोड़ भाजपा में शामिल हो गए। जहाँ लगातार उपेक्षा के चलते उन्हें आज फिर अपने पुराने घर की याद आ गयी। तो वही कुछ ऐसा ही हाल पूर्व विधायकों का है। उन्होंने बसपा से निष्कासन का ठीकरा बसपा के पदाधिकारियों पर ही फोड़ दिया। बुन्देलखण्ड प्रभारी लालाराम ने बताया कि हाल ही में बसपा में शामिल किये गए तीनो नेताओ को आगामी चुनाव की जिम्मेदारी सौपी जायेगी।
इस दौरान भूपेंद्र आर्य, अनुराधा शर्मा, कैलाश साहू सहित सैकड़ों बसपाई मौजूद रहे।
रिपोर्ट-=आयुष साहू