ग्रामीण एडिटर- धीरेंद्र रायकवार
मऊरानीपुर (झाँसी) नगर पालिका परिषद मऊरानीपुर के अध्यक्ष हरीश चंद्र आर्य के अथक प्रयास से नगर के लोगों के लिए शेर सपाटा एवं घूमने के लिए महावीर पार्क का सौंदर्यीकरण कराया गया था पार्क के अंदर बच्चों के लिए झूला सड़क पट्टी भी लगाई गई थी तथा विशेष आकर्षण के लिए एक से बढ़कर फूल एवं हरी घास और गुब्बारा भी लगाया गया लेकिन पार्क के बाहर फुटपाथ के दुकानदारों ने अपना कब्जा जमा कर के पार्क की सुंदरता को पूरी तरह से ढेर कर दिया जिससे बाहर एवं नगरवासियों पार्क की सुंदरता नहीं दिखाई दे रही है आश्चर्य की बात तो तब होती है जब नगर पालिका प्रशासन के अधिकारी इस रास्ते से दिन प्रतिदिन सुबह-शाम निकलते हैं लेकिन उन्हें पार्क के बाहर लगी हुई फुटपाथ की दुकानों का अतिक्रमण नजर नहीं आता है नगरवासियों ने पार्क के बाहर लगी दुकानों को हटवाए जाने के लिए उपजिलाधिकारी का ध्यान इस ओर ध्यान कराते हुए अति शीघ्र ही फुटपाथ की लगी दुकानों को हटाने की मांग की
एडिट वाई -रमाकांत सोनी एरच