टहरौली ( झाँसी )
ग्राम प्रधान लुहरगांव पुष्पा राजा ने उपजिलाधिकारी टहरौली ज्ञानेश्वर प्रसाद को पत्र दिया जिसमें कहा गया है कि उनके ग्राम लुहरगांव घाट, कल्याणपुरा घाट और क्लौथरा घाट से दबंगों द्वारा रात के समय अबैध खनन किया जा रहा है, जिसको रुकवाया जाये। इस पत्र पर कार्यवाही करते हुये उपजिलाधिकारी ने सम्बंधित थाना टहरौली के थानाध्यक्ष, क्षेत्राधिकारी गरौठा और तहसीलदार टहरौली को पत्र लिखा जिस पर ग्राम प्रधान के पत्र का हवाला देते हुये उक्त घाटों पर अबैध खनन रोकने के लिये खाई खुदवाने एवं रात्रि में निरंतर गस्त कर अबैध खनन पर कड़ी नजर रखने और खनन रुकवाना सुनिश्चत करने के निर्देश दिए गये हैं। तहसील के वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने इस सम्बन्ध में बताया कि रात्रि में लगातार हो रहे अबैध खनन से पार्टी और सरकार की छवि खराब हो रही है और अगर अबैध खनन जल्द नहीं रोका गया तो तहसील टहरौली के भाजपा कार्यकर्ता तहसील मुख्यालय पर आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे।
धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन – रिपोर्ट – अवध बिहारी
