ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
गरौठा( झांसी) उप जिलाअधिकारी गरौठा बृजेश कुमार त्रिपाठी ने तहसील गरौठा के ग्राम दुरखुरू में जाकर जनहित में एक अपील की उन्होंने कहा एक प्रयास था पर्यावरण पोषित जो आदर्श परम्परा रही है दीवाली मानाने की उसको हम समाज को सन्देश दे सकें इसी क्रम में हम लोग इस पारंपरिक व्यवसाय से जुड़े लोग के घर जाकर उनको सम्मानित भी किया साथ ही जनसामान्य से अपील की इनकी आजीविका भी इसी व्यवसाय से जुडी है अत मिट्टी के दीपक इन्ही से खरीदें एवम् पर्यावरण के अनुकूल दीवाली का त्यौहार मनाएं वही पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा अभय नारायण राय ने कहा की मिट्टी के दिए जलाना बहुत शुभ माना जाता है इसलिए लोग रोशनी के आधुनिक साधनों का कम प्रयोग करें मिट्टी के दियों का प्रयोग भी जारी रखें जिसे बनाने के लिए कुम्हार दिन रात एक किए हुए हैं पंचभूत तत्वों से निर्मित यह काया जीवन पर्यंत भी इस माटी के मोल से मुक्त नहीं हो पाती आज इसी सौंधी और बहुमूल्य मिट्टी से बने हुए दीयों का प्रयोग हम सभी को करना चाहिए इसी क्रम में आज उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार त्रिपाठी व पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय गरौठा के द्वारा दुरखुरू निवासी बृजलाल प्रजापति पुत्र गोटीराम प्रजापति को ₹1000/ की आर्थिक सहायता दी गई
एडिट वाई -रमाकांत सोनी एरच