• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

घटिया सड़क निर्माण से आम जनता में रोष – रिपोर्ट – अवध बिहारी

ग्रामीण एडीटर धीरेन्द्र रायकवार

टहरौली ( झाँसी ) कस्बा टहरौली के मुख्य मार्ग पर आर सी सी रोड का कार्य प्रगति पर है। इस सड़क को पहले थाने से लेकर तहसील तिगैला मंडी तक डलना था लेकिन अभी पीडब्ल्यूडी विभाग के लोगों ने बताया कि यह सड़क केवल बस स्टैंड तिगैला तक की डाली जा रही है। लोग इससे तो नाराज हैं ही अब जबकि सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ है तो कस्बा के वरिष्ठ नागरिक और समाज सेवी संस्था जन जागृति समिति के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री, पी डब्ल्यू डी मंत्री, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी को पत्र भेज कर शिकायत की थी  कि आरसीसीरोड निर्माण का कार्य गुणवत्ताहीन किया जा रहा है। पत्र में लिखा गया है कि सड़क निर्माण में घटिया क्वालिटी का तार, सीमेंट, गिट्टी और बालू के स्थान पर डस्ट का प्रयोग किया जा रहा है, इस निर्माण कार्य से लोगों में रोष व्याप्त हैपत्र में लिखा गया है कि पूर्व में इसकी शिकायत कई बार सम्बंधित अधिकारियों से की गई लेकिन अभी तक कार्य में कोई सुधार नहीं हो पाया है। समाज सेवी संस्था और लोगों ने आरसीसी सड़क की गुणवत्ता की जाँच की मांग की है।

                        पत्र में समिति के प्रबन्धक आशीष उपाध्याय, जगतपाल मिश्रा, भरतकान्त तिवारी, उमाशंकर सोनी, अबध बिहारी , दशरथ प्रसाद, शिव कुमार पाल, ग्रीस सोनी, शैलेन्द्र कुमार,राजू गुप्ता, पंकज चौरसिया, धीरेन्द्र सिंह गाता आदि के हस्ताक्षर हैं।

एडिट वाई -रमाकांत सोनी एरच

Jhansidarshan.in

You missed