• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अवैध घाट से बालू परिवहन करते हुए आधा दर्जन ट्रैक्टर पकड़े-रिपोर्ट एडिटर-धीरेन्द्र रायकवार

ग्रामीण एडीटर-धीरेन्द्र रायकवार

                       शासन के मंसूबों पर खनन माफिया लगा रहें हैं पलीता—-

झांसी जहां एक और उत्तर प्रदेश सरकार लगातार खनन माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कर रही है। प्रदेश सरकार अवैध खनन को खत्म करने की कोशिश कर रही है और लगातार प्रशासन को निर्देशित भी कर रही है। लेकिन प्रशासन किस प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार के शासन आदेश की धज्जियां उड़ाता है यह शायद आपको झांसी दर्शन न्यूज़ की खबर की सच्चाई जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी क्योंकि हमारे झांसी दर्शन न्यूज की टीम बहीं दिखाती है जो सच होता है। और यही वजह है कि लगातार हमारे झांसी दर्शन के पत्रकारों को आयेदिन जान से मारने की धमकियां भी मिलती है। लेकिन आपको बता दें कि हमारे झांसी दर्शन टीम को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता जिसको जो करना है करे लेकिन जो सच्चाई होगी वो झांसी दर्शन जरूर दिखाएगा।

                    मामला झाँसी जनपद के थाना मोंठ क्षेत्र का है——

अब मामला झांसी जनपद के थाना मोंठ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मनकपुरा सौजना गांव के पास का है। जहां से बुंदेलखंड को सोने की चिड़िया कहे जाने वाले बेतवा नदी निकलती है। जिसमें शायद वहीं सोना बेतवा नदी से निकलता है। जिसकी वजह से बुंदेलखंड को सोने की चिड़िया कहा जाता है। अब बात आती है कि आखिर मामला क्या है तो मैं आपको बता दूं कि बेतवा नदी के किनारे लगे ग्राम मनकपुरा और सौजना के पास कोई भी संबंधित विभाग द्वारा वैध तरीके से कोई भी घाट वहां पर मौजूद नहीं है। उसके बाद भी लगातार अवैध खनन कर लगातार खनन का परिवहन जारी है।

                  अवैध घाट से हो रहा था बालू का परिवहन—-

जहां पर दिन बुधवार करीब रात 12:00 बजे के आसपास लाॅ आॅर्डर को मेंटेन करने वाले और अपराध पर नियंत्रण लगाने वाले और जनता को अपराध से बचाने वाले पुलिस विभाग के मोंठ पुलिस क्षेत्राधिकारी ठाकुर दिन पाल समेत थाना मोंठ की पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर ग्राम मनकपुरा के पास से एक मंदिर के निकट अवैध खनन कर ले जा रहे बालू से भरे 6 अवैध ट्रैक्टरों को पकड़ लिया। वहीं इस पूरे मामले की जानकारी संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारी ठाकुर दिन पाल सिंह से लेनी चाही तो उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए सीयूजी नंबर 9454401436 पर फोन लगाकर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। फिर वहीं कोतवाली मोंठ सब इंस्पेक्टर से संपर्क कर उक्त मामले की फिलहाल में पुष्टि की है। वहीं उक्त पूरे मामले की पूर्ण रूप से पुष्टि सूत्रों से भी की गई थी। जिसके कुछ महत्वपूर्ण प्रूफ भी हमारे झांसी दर्शन न्यूज के पास मौजूद है।

edit by – रमाकान्त सोनी

 

Jhansidarshan.in