• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही-रिपोर्ट यशपाल सिंह

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

 समथर( झांसी)जहां एक और उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही जा रही है और किसानों के लिए हर संभव मदद दिलाने की बात करें जा रही है वहीं पर प्रदेश सरकार के अधिकारियों के द्वारा मुखिया के आदेशों को पलीता लगाया जा रहा है ऐसा ही मामला समथर थाना क्षेत्र के ग्राम साकिन का है जहां पर डी ए पी खाद लेने के लिए साकिन साधन सहकारी समिति लि.में विकलांग लगा रहा हैं कई दिनों से चक्कर फिर भी नहीं मिली डी ए पी खाद सचिव के द्वारा ब्लैक की जा रही है

पूरा मामला

समथर थाना क्षेत्र के ग्राम साकिन में एक विकलांग व्यक्ति ललित नारायण पुत्र गोटी राम निवासी साकिन क ई दिनो से लगा रहा था साकिन साधन सहकारी समिति के चक्कर फिर भी किसी ने नहीं ली सुध कई बार धक्का मार के भगाया गया और नहीं दी डी ए पी खाद वहीं पर और किसानों के द्वारा सचिव प्रवेश साहू और सहकारी समिति के अन्य कर्मचारियों पर डी ए पी खाद ब्लैक में 1400/ सौ रुपए में बेचने के आरोप लगाए गए हैं और विकलांग दर-दर भटकता हुआ नजर आया विकलांग के द्वारा जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी झांसी को फोन के द्वारा अवगत भी कराया लेकिन जिला अधिकारी झासी के द्वारा विकलांग ललित नारायण को बस आश्वासन ही दिया !लेकिन विकलांग ललित नारायण को साकिन साधन सहकारी समिति के सचिव प्रवेश साहू के द्वारा खाद तक नहीं दिया गया था!वही पर ललित नारायण के द्वारा बताया गया है कि उसने जो कागजो को लगाया था उसे भी दबंग सचिव के द्वारा फाड दिया गया था और कहा गया कि अब और शिकायत कर लो हम नहीं देंगे डी ए पी खाद देखते हैं हमारा कौन क्या करता है हमारे ऊपर तो सत्ता के लोगों का हाथ है भाई पर ललित नारायण के द्वारा बताया गया कि सत्ता के वरिष्ठ नेता के इशारे पर खाद दी जाती है वह भी भाजपा के वरिष्ठ नेता के रिश्तेदार सगे संबंधियों को डीएपी खाद दी जाती है और अन्य गरीब किसान इसी प्रकार से भटकता रहता है

यह बना चर्चा का बिषय

वहीं पर यह चर्चा का विषय बना रहा कि 2019 में ऐसे लोग पार्टी के लिए मजबूती का काम कर रहे हैं कि पार्टी का जड़ काटने का काम कर रहे हैं ऐसे लोगों के द्वारा पार्टी के हित में कार्य कर स्वयं के हित में कार्य किया जा रहा है

इनका नहीं लगा फोन

जब विकलांग ललित नारायण के द्वारा उपजिलाधिकारी मोंठ अशोक कुमार को कई बार फोन लगाया गया तो स्विच ऑफ बताया

एक और किसान के द्वारा लगाया गया चपरासी और सचिव पर ब्लैक में डी ए पी खाद बेचने का आरोप

वहीं पर रईस ग्राम सा के निवासी के द्वारा बताया गया कि चपरासी सनी और सचिव प्रवेश साहू बाल गणेश के द्वारा 1400/सौ रुपए में ब्लैक में खाद बेची जा रही और सभी किसानों को परेशान किया जा रहा है पहले तो सुबह 10 बजे से आकर सभी किसानों ने सचिव का इंतजार फिर डीएपी खाद नहीं दिया गया और सचिव के द्वारा कहा जाता है कोई हमारा कुछ नहीं कर सकता है देखना होगा की दबंग सचिव प्रवेश के साहू के ऊपर जिला अधिकारी के द्वारा कोई कार्रवाई की जाती है या फिर इसी प्रकार दबंग सचिव प्रवेश साहू के द्वारा गरीबों का हक डी ए पी खाद ब्लैक में बेचकर पैसा डकार आ जाएगा और अधिकारियों और प्रदेश के मुखिया के आदेशों को पलीता लगाया जाएगा और जिला की अधिकारी बने रहेंगे मौन

एडिट वाई -रमाकांत सोनी एरच

Jhansidarshan.in