ग्रामीण एडीटर धीरेन्द्र रायकवार
झाँसी जनपद के गुरसराय इलाके का है। जहां पर एक मस्जिद के निकट एक बाड़े में बड़े पैमाने पर कुछ दबंगों द्वारा पुलिस के संरक्षण में जुआ खिलाया जा रहा है। जिसकी खबर झांसी दर्शन न्यूज़ एडिटर धीरेन्द्र रायकवार ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद लगातार झाँसी दर्शन न्यूज के गुरसराय के स्थानीय रिपोर्टर मुकेश कुमार को जुआड़खाने के फड़ मालिकों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। आपको बता दें कि जिसकी खबर हमारे झांसी दर्शन न्यूज ने जुआ की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिससे जुआड़ियों में हड़कम्प मच गया था। जुआ माफियाओ को ये बात नागबार गुजरी और मामले ने तूल पकड़ा, जुआड़ियों और न्यूज़ रिपोटर में कहा सुनी हो गयी। यहाँ तक की नोबत मारपीट तक आ गयी। लेकिन वहाँ खड़े लोगो ने मामले को शांत करवा दिया। इतना ही नही उन लोगो ने जाते समय न्यूज रिपोर्टर को एक हफ्ते में जान से मारने की भी धमकी दे डाली और वहा से चले गए। इतने में उन लोगो का मन नही भरा तो 20 मिनिट बाद दूसरे ब्यक्ति से धमकी भरी कॉल करवा दी। जिसकी रिकार्डिंग उसके पास है। हमारी झांसी दर्शन न्यूज़ टीम के पास मौजूद है अगर झांसी दर्शन न्यूज़ के किसी भी रिपोर्टर के साथ किसी प्रकार की घटना या दुर्घटना होती है उसका जिम्मेदार उक्त ज्वार खाने के मालिक होंगे जिनकी पूर्ण जानकारी नाम पता समेत झांसी दर्शन न्यूज टीम के पास मौजूद है।