ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
गरौठा झांसी नगर में आज पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा अभय नारायण राय के नेतृत्व में आने वाले त्यौहार को देखते हुए नगर में पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया पैदल फ्लैग मार्च नगर के कई चौराहों पर होता हुआ मेन बाजार में लगी आतिशबाजी की दुकानों का निरीक्षण किया जांच में दुकानदारों का रजिस्ट्रेशन पेपर स्टाक रजिस्टर फायर किट की भी जांच कि गयी जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा ने दुकानदारों को नसीहत दि कि बिना लाइसेंस के दुकान चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी हमेशा अपना स्टाक मेंटन करे जिससे किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई न हो न ज्यादा तेज आवाज के पटाखों की बिक्री न करें अगर कोई दुकानदार नियमों के विपरीत आतिशबाजी बेचते पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी
इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवप्रसाद प्रसाद एस आई राघवेंद्र सिंह यादव एसआई ओपी सिंह यादव एसआई आर के पाल दीवान भौडेलाल कांस्टेबल केके यादव रवि सैगर व भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा
एडिट रिपोर्ट -रमाकांत सोनी एरच