• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

24 घंटे बीत जाने के बाद में भी कोई पता ना चलने पर ग्रामीणों व परिजनों ने लगाया जाम-रिपोर्ट -यशपाल सिंह

ग्रामीण एडिटर- धीरेंद्र रायकवार

समथर( झांसी)

, 24 घंटे बीत जाने के बाद में भी कोई पता ना चलने पर ग्रामीणों व परिजनों ने लगाया जाम

मामला समथर थाना क्षेत्र के ग्राम साकिन का है जंहा लगभग 14 वर्षीय बालक की नहर में डूब जाने से समाचार लिखे जाने तक बच्चे  का कोई अता पता नहीं चल सका कुठौंद शाखा नहर में लडका जिसकी उम्र लगभग 14वर्ष है ग्राम साकिन निवासी रामकृष्ण चचौदिया का पुत्र अनुराग अपने दोसत के साथ दोपहर लगभग समय 2 बजेे कुठौद शाखा नहर में नहाने गया था अनुराग व दोस्त को तैरना नहीं आता था तो वह नहर के किनारे पर नहा रहे थे नहाते समय पैर फिसल गया और नहर के गहरे पानी में चला गया नहर के पानी की गति तेज होने के कारण अनुराग गहरे पानी में चला गयाऔर डूब गया!जैसे ही परिजनों को मालूम हुआ तभी घर में कोहराम मच गया!और ग्रामीणों और परिजनों के द्वारा अनुराग की नहर में काफी खोज बीन की गई लेकिन अनुराग का अभी तक कोई पता नहीं चल सका!

नहर कम नहीं करने को लेकर ग्रामीणों और परिजनों ने किया रोड जाम

24 घंटा बीत जाने के बाद में नहीं चल सका पता और परिजनों के द्वारा नहर विभाग के अधिकारियों एवं अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के फोन के बावजूद भी नहर विभाग के अधिकारियों ने नहीं ली नहर कम करने की कोई सुध जिस पर परिजनों ने एसडीएम मोठ अशोक कुमार के सामने हीं नहर विभाग के अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई और समथर पिपरी रोड पर लगाया जाम जाम

इनके समझाने से खुला रोड जाम

नहर कम ना करने से और परिजनों को नहर में डूबे हुए लड़का का कोई पता ना चलने पर गुस्साए होगी परिजनों ने किया समथर पिपरी मार्ग जाम जिससे वहीं पर घंटों यातायात ठप रहने से यात्रियों में उथल-पुथल मच गई और आवागमन में यात्रियों ने काफी परेशानी का सामना किया इसी को देखते हुए समथर थाना अध्यक्ष नरेंद्र प्रताप गौतम मैं फोर्स के साथ आए और उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया तब कहीं जाकर जाम खुला

इन्होने दिया गोल-मटोल जबाब

जब उप जिला अधिकारी मोठ से नहर विभाग के अधिकारियों के द्वारा नहर कम ना करने के विषय में पूछा गया तो उप जिला अधिकारी मोठ अशोक कुमार के द्वारा गोल मटोल जवाब देकर बात शांत की 

जाम देख इन अधिकारी की गुम हुई सिट्टी पिट्टी

ग्राम साकिन में आज दोपहर 3:00 बजे के लगभग नहर में डूबे हुए बालक के परिजनों व ग्रामीणों के द्वारा नहर विभाग के अधिकारियों पर नहर कम न करने का आरोप लगा कर गुस्सा फूटा और ग्रामीणों और परिजनों ने रोड जाम कर दिया वहीं पर एसडीएम मोठ अशोक कुमार पहुंचे और जाम के पीछे गाड़ी खड़ी करके रह गए थे और गाडी के अन्दर से ही नहीं उतरे !जब उन्होंने वहां मामला गंभीर समझा तो ड्राइवर से दूसरे रास्ते से गाड़ी लेकर चलने बनने के लिए तैयार हो गए जैसे ही उन्हें मालूम चला कि थानाध्यक्ष समथर नरेंद्र कुमार गौतम के द्वारा समझा बुझाकर जाम खुलवा दिया गया!तो फिर वहां पर उपजिलाधिकारी मोठ अशोक कुमार औपचारिकता निभाने के लिए पहुंच गए और परिजनों को समझाया लेकिन परिजनों ने एसडीएम मोठ की एक बात ना मानी

एडिट रिपोर्ट -रमाकांत सोनी एरच

Jhansidarshan.in