• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मऊरानीपुर ग्राम मऊ देहात में दबंगों द्वारा सेक्टर पर कब्जा: रिपोर्ट -अमित समेले

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

मऊरानीपुर ग्राम मऊ देहात में दबंगों द्वारा सेक्टर पर कब्जा कर रास्ता को बंद किए जाने के संदर्भ में ग्रामीणों ने एक लिखित शिकायती पत्र उप जिला अधिकारी को देकर बताया कि ग्राम मऊ देहात में सेक्टर नंबर 190 जो एकमात्र सेक्टर है जिसको दबंग द्वारा उस सेक्टर पर अवैध तरीके से खंभा लगा लिए गए हैं जिसकी वजह से ग्रामीणों को निकलने वाली रास्ता बंद हो चुकी है उप जिलाधिकारी से अविलंब जांच कराकर दबंगों पर कार्यवाही करने की मांग की है शिकायती पत्र में हस्ताक्षर करने वालों में चांद खान राजू कुमार रचना लक्ष्मी देवी द्वारका प्रसाद नवल किशोर सत्ता देवी शांति देवी जगदीश विनीता धनेश रागनी मकबूल केसर देवी बीरू महाराज पंकज देवी सीताराम उर्मिला मलखान सुरेश राजपाल राजपूत बृजेश बृजेंद्र महेश पुष्पेंद्र दिलीप संजय आदि ग्रामीणों ने शीघ्र जांच करा कर कार्यवाही की मांग की

एडिट वाई -रमाकांत सोनी एरच

Jhansidarshan.in