ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
भदरबारा झॉसी
लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकैडमी एडीएम इन स्टेरन मसूरी समूह मुख्य ऑफिसर ट्रेनर निम डौबजी परपोस गांव की यात्रा के इसमे 6 आईएएस अधिकारी ग्राम पंचायत भदरवारा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मे रुके हैं पहले दिन के कार्यक्रम में गांव के विद्यालय के बच्चों के साथ मिड डे मील का खाना खाया तथा विद्यालय के बच्चों से बातचीत करते रहे
इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि दीनदयाल पटेल ग्राम पंचायत सचिव दिलीप अहिरवार खंड विकास अधिकारी लेखपाल प्रधानाध्यापक अकबर अली मनीष मोरिया सहित अन्य अधिकारी वा कर्मचारी मौजूद रहे
एडिट रिपोर्ट -रमाकांत सोनी एरच