ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
गरौठा झांसी मामला गरौठा कोतवाली अंतर्गत ग्राम पसौरा का है जहां पर केहर सिंह पुत्र खिलई यादव अपने घर पर लगी आटा चक्की चला रहा था उसी समय ग्राम के ही वल्लू उर्फ भगवान सिंह ब मंगल सिंह पुत्र गण पंचम सिंह तथा पंचम पुत्र दयाराम यादव चक्की के अंदर आए जिनसे हमारी कोई पुरानी रंजिश भी नहीं थी परंतु यह लोग शराबी किस्म के हैं उन्होंने मुझे मां बहन की गालियां देनी शुरू कर दी जब मैंने गाली देने से मना किया तो उक्त तीनों लोगों ने मुझे लात घुसो से मारना शुरू कर दिया और जमीन कर पर गिरा कर बुरी तरह से मारपीट करने लगे शोरगुल की आवाज सुनकर मोहल्ले के रामपाल सिंह शुकनंदन रामराजा जयवीर सिंह तथा अन्य लोग मौके पर आ गए जिन्होंने मारपीट कर रहे तीनों लोगों को ललकारा लोगों को इकट्ठा देख उक्त तीनों लोग जान से मारने की धमकी देकर भाग गए जिसकी सूचना पीड़ित ने कोतवाली गरौठा मे दी पुलिस ने मारपीट में घायल युवक का उपचार कराने के बाद पीड़ित की तहरीर पर बल्लू उर्फ भगवान सिंह यादव पुत्र पंचम सिंह मंगल सिंह यादव पुत्र पंचम सिंह पंचम सिंह पुत्र दयाराम यादव निवासी पसौरा के खिलाफ 452 323 504 506 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया
एडिट रिपोर्ट -रमाकांत सोनी एरच